लखनऊ : स्कूलों में 10 नवंबर तक चलेगा डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान….
लखनऊ:- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिए हैं कि डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए एक से 10 नवम्बर तक चल रहे स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान को गंभीरता से ले और उसे सफल बनाए। इसके अलावा दीवाली के पहले, अभियान चला कर सभी पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।
उप मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान नेशनल हेल्थ मिशन की निदेशक एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने डिप्थीरिया की रोकथाम अभियान में डब्लूएचओ व यूनीसेफ से सहयोग लेने को भी कहा है। इसके अलावा उन्होंने टीबी मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान में कानपुर नगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और फर्रूखाबाद में मेहनत करने के निर्देश दिए हैं।
The Blat Hindi News & Information Website