कार्ययोजना बनाकर तालाब का करें सुन्दरीकरण

कानपुर,संवाददाता।जिलाधिकारी विशाख जी एवं नगर आयुक्त श्री शिशरणप्पा जी0एन0 द्वारा संयुक्त रूप से झकरकटी बस अड्डे के पास स्थित तालाब के विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने के उपरान्त तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण किए जाने के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने मौके पर मौजूद आधिकारियों को दिशा – निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कानपुर नगर निगम को कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण कराये जाने के संबंध में बेसिक प्लान/कार्ययोजना एक सप्ताह में तैयार करने के साथ ही तालाब में कराए जाने वाले कार्य के संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक, रोडवेज एवं मेट्रो के संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करते हुए कराए जाने वाले कार्यो की रूप रेखा तैयार और तालाब की सफाई भी कराना सुनिश्चित करें। साथ ही तालाब के किनारे पिचिंग व लाइनिंग कार्य, तालाब के चारो ओर पाथवे, प्रकाश व्यवस्था करें ताकि शहर के बीच में एक आकर्षक स्थान के रूप में यह विकसित हो और पार्किंग के लिए जगह को चिन्हिक करते हुए कार्य करें।

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …