कानपुर में वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध….

कानपुर । दशहरा को लेकर प्रमुख मार्गो पर वाहनों के आवागमन पर मंगलवार को रोक रहेगी। यातायात पुलिस ने मूर्ति विसर्जन को लेकर सुबह से ही वाहनों के आने-जाने पर रोक लगाई है। यह प्रतिबंध देर रात तक लागू रहेगा।

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात शिवा सिंह ने बताया कि लाल इमली चौराहे से कोई भी वाहन कार सेट परेड की तरफ नहीं जाएगा। लाल इमली आने वाले वाहन सिल्वर्टन तिराहे से वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहा से माल रोड जाएंगे।

इसी तरह एमजी कालेज चौराहा से कोई भी वाहन साइकिल कारसेट व नवीन मार्केट नहीं जा कसेगा। ये वाहन सिल्वर्टन तिराहा होते हुए लाल इमली चौराहा से करनैलगंज की ओर जाएंगे।

बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जाएगा। ये वाहन मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज की तरफ या उर्सला से यू-टर्न लेकर बड़ा चौराहा की तरफ जा सकेगें। चेतना चौराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। ये वाहन व्यायामशाला मेघदूत की तरफ जा सकेंगे।

मेघदूत तिराहा से वाहन बड़ा चौराहा नहीं आएंगे। ये वाहन वीआईपी रोड सरसैया घाट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। यतीमखाना चौराहा से वाहन परेड नहीं आ पाएंगे। ये वाहन लाल इमली चौराहा से गंतव्य को जाएंगे। इसी तरह शहर के विभिन्न चौराहों पर परिवर्तन किया गया है।

वाहन खड़ा करने के लिए स्थान है निर्धारित

उन्होंने बताया कि अस्पताल रोड के किनारे, नवीन मार्केट के अंदर, सोमदत्त प्लाजा के सामने, क्रिस्टल पार्किंग परेड चौराहा, चेतना चौराहे से सरसैया चौराहे की बीच पार्किंग, नगर निगम इंटर कॉलेज के पास पार्किंग, एमजी कॉलेज चौराहे के पास खाली जमीन पर पार्किंग है।

मूर्ति विसर्जन को लेकर रहेगी ऐसी व्यवस्था

कल्याणपुर से बारासिरोही नहर के बीच कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन शताब्दी नगर होते हुए गंगागंज क्रॉसिंग से भौंती की ओर जा सकेंगे। कंपनी बाग से आने वाला यातायात रेव—थ्री तिराहे से आगे भैरोघाट, मर्चेंट चैंबर, टैफ्को और ग्रीन पार्क चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन रेव थ्री तिराहे से दाहिने मुड़कर आभा नर्सिंग होम होते हुए जाएंगे।

उन्नाव की ओर आने वाला यातायात गंगा बैराज से बाएं मुड़कर कर्बला की ओर नहीं जा सकेंगा। ये वाहन गंगा बैराज से सीधे एस कोठारी,सिंहपुर तिराहे से होते हुए गंतव्य को जाएंगे। मंधना चौराहे से कोई भी वाहन गंगा बैराज की ओर नहीं जाएंगे। चौकी गंगा बैराज थाना गंगाघाट उन्नाव से भारी, मध्यम वाहन गंगा बैराज की ओर नहीं आएंगे

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …