ऑपरेशन अजय:- 143 लोगों को लाया गया इजरायल से भारत…

नई दिल्ली। इजराइल से रविवार को नेपाल के दो नागरिकों सहित 143 लोगों को भारत लाया गया। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

हमास-इजराइल युद्ध के मद्देनजर भारत लौटने की इच्छा जताने वाले भारतीयों की इजराइल से सकशुल वापसी के लिए केंद्र सरकार ने 11 दिन पहले ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”ऑपरेशन अजय’ के तहत छठा विमान नयी दिल्ली में उतरा। नेपाल के दो नागरिकों सहित 143 यात्री विमान में सवार थे।” हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यात्रियों की अगवानी की। ऑपरेशन अजय’ के तहत पिछले पांच निजी विमानों से 1,200 से अधिक लोग इजराइल से लाये गए हैं।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …