कानपुर:- 30 अक्टूबर से वीआईपी रोड पर फूलबाग से कंपनी बाग चौराहा के बीच, जीटी रोड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। शनिवार को यह निर्णय ट्रैफिक विभाग ने ई-रिक्शा डीलर व एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया।
शहर में लगने वाले जाम का एक प्रमुख कारण ई-रिक्शा चालकों की अराजकता है। प्रमुख चौराहों और हाईवे पर बेतरतीब ढंग से ई-रिक्शा खड़े होने, बीच सड़क पर सवारियां भरने के कारण न सिर्फ जाम लगता है, बल्कि कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसे देखते हुए ही वीआईपी रोड, जीटी रोड समेत शहर के सभी हाईवे पर 30 अक्टूबर से ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
शनिवार को डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल, एडीसीपी ट्रैफिक अंकिता शर्मा ने ई-रिक्शा डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी विकास श्रीवास्तव, ई-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गुप्ता तथा मोटर स्कूल संचालकों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया। बैठक में ई-रिक्शा पलटने से सवारियों के साथ होने वाले हादसों व बीच चौराहे पर ई-रिक्शा रोक कर सवारियां भरने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
सवारियों को बायीं तरफ से ही बैठाया जा सकेगा
ई-रिक्शा पर दोनों ओर से सवारियां बैठाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि ई-रिक्शा में दाहिने साइड को ब्लॉक कर केवल बायीं तरफ से सवारियों को बैठाया जाएगा।
चालकों को प्रशिक्षण, ड्रेस कोड और तय होंगे स्टैंड
बैठक में निर्णय लिया गया कि ई-रिक्शा चालकों के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाएगा। इसके साथ ही ड्रेस कोड लागू कर ई-रिक्शा स्टैंड निर्धारित करने के लिए जल्दी ही स्थलों को चयनित किया जाएगा।
इन मार्गों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
– रामादेवी से आईआईटी कल्याणपुर तक
– फूलबाग से कंपनी बाग चौराहा तक
– एनएच-19 पर जाजमऊ से भौंती बाईपास
– नौबस्ता चौराहा से रमईपुर तक