हवन करते समाज के लोग।

महाराजा अग्रसेन व कुलदेवी की पूजा कर किया हवन पूजन
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
जिले भर में अग्रवाल समाज ने अपने कुलदेवता महाराजा अग्रसेन व कुलदेवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया। अग्रसेन जयंती पर रंगोली, मेेेंहदी, कलश सजावट व स्क्रेच बनाने की बच्चों व महिलाओं के बीच प्रतियोगिता हुई।
रविवार को मुख्य कार्यक्रम शहर के स्टेशन रोड स्थित सेठ रामनाथ रामकिशन धर्मशाला में हुआ। सुबह से अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि अपने घरों से पूजन सामग्री लेकर पहुंचने लगे। महाराजा अग्रसेन व मां लक्ष्मी की पूजन अर्चन कर आरती की। इसके पूर्व सभी ने मिलकर हवन किया। लगभग दो घंटे तक चले हवन में सभी ने समाज के हर वर्ग के कल्याण व समृद्धि की प्रार्थना कर आहूतियां दी। इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। दोपहर बाद इसी परिसर में महिलाओं व बच्चों के लिए रंगोली, मेंहदी, कलश सजावट व स्क्रेच बनाने की प्रतियोगिता हुई। इसका परिणाम 19 अक्तूबर को घोषित होगा। इसी दिन शहर में महाराजा अग्रसेन की शोभा यात्रा पुरानी बाजार से शुरु होकर विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। इस मौके पर डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय, राजू अग्रवाल, गिरीश, डॉ. सुरेंद्र अग्रवाल, डॉ. सुधीर, स्वप्निल अग्रवाल, रचित, अर्पित, शैलेंद्र, विमल, गिरीश, गोपी, जितेंद्र, अतुल, अभिषेक, सिद्धार्थ, कामद, हर्ष, निशांक, संदीप, अंशुल, अमित, सुधीर, सुनील, स्वर्णिम आदि मौजूद रहे।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …