लखनऊ: बुजुर्गों के लिए शुरू हुआ ऑपरेशन सेवरा…

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों की समस्या का समाधान करने के लिए ऑपरेशन सवेरा शुरू किया है। ऑपरेशन सवेरा के तहत 1.50 लाख से अधिक बुजुर्ग चिन्हित किये जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह अभियान अकेले रहने वाले बुजुर्गों के लिए शुरू हुआ है। पुलिसकर्मी बुजुर्गों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं। अभी तक करीब 1,48,933 बुजुर्गों से मुलाकात कर पुलिसकर्मियों ने उनकी समस्या का समाधान किया है। यह आंकड़ा प्रदेश के अलग- अलग जिलों का है। दरअसल, प्रदेश सरकार ने सेफ सिटी परियोजना के तहत ऑपरेशन सवेरा शुरू किया था। इसी के तहत यूपी-112 की तरफ से करीब 17 नगर निगम में यह अभियान शुरू किया था। अभी तक करीब 1.50 लाख से अधिक बुजुर्ग चिन्हित किये गये हैं। उनमें से 1,48,933 बुजुर्गों से पुलिसकर्मियों ने मुलाकात की है। साथ ही उनकी समस्या का समाधान करने का दावा भी किया है।

Check Also

लखनऊ: एक दर्जन से अधिक बच्चे लड्डू खाने से हुए बीमार

लखनऊ : राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल में एक दर्जन से अधिक बच्चों का इलाज चल …