बहराइच: नेपाली नागरिक को एसएसबी और पुलिस ने चरस के साथ पकड़ा

बहराइच:– भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने रात को गश्त के दौरान एक नेपाली नागरिक को 2.1 किलो चरस के साथ पकड़ा है। बरामद चरस को सीज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है। चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है।

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देश पर जवान और पुलिस टीम संयुक्त गश्त कर रही थी। रविवार रात सीमावर्ती गांव निबिया के पास एसएसबी के उप निरीक्षक भरत पाठक, सुनील कुमार और पुलिस टीम के उप निरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय, शिवम कुमार की अगुवाई में सभी आने जाने वालों की जांच कर रहे थे।

जांच के दौरान पिलर संख्या 650/20 के पास एक नेपाली नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश करते दिखाई दिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से 2.100 किलो ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वह भारतीय बाजार में किसी व्यक्ति को चरस देने जा रहा है।

पुलिस की पूछताछ में नेपाली नागरिक ने अपना नाम अशफाक कबडिया पुत्र राजू कबाडिया निवासी वार्ड नंबर 14 जिला बांके नेपालगंज बताया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। नेपाली तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए है। बरामद चरस को सीज कर दिया गया है। टीम में एसएसबी के सुनील, यशिंदर, अरविंद यादव, धनंजय कुमार समेत अन्य शामिल रहे।

 

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …