Train Update : छह महीने के लिए इन दोनों ट्रेनों का दो दो मिनट का ठहराव होगा

The Blat News, वरिष्ठ संवाददाता। उदयपुर से कामाख्या(असम) के बीच चलने वाली 19615-19616 कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस का गुरसहायगंज में और भिवानी से प्रयागराज जाने वाली 14723-14724 कालिंदी एक्सप्रेस का जशोदा स्टेशन पर दो-दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। छह महीने के लिए इन दोनों ट्रेनों का ठहराव होगा। प्रयोग सफल रहने पर इसे नियमित किया जाएगा।

इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि 19615 कामाख्या एक्सप्रेस 10 अक्तूबर से 8:56 बजे व ट्रेन संख्या 19616 सात अक्तूबर से 5:39 बजे गुरसहायगंज पहुंचेगी। इसी प्रकार 14723 कालिंदी एक्सप्रेस 4 अक्तूबर को 20:14 बजे व ट्रेन संख्या 14724 चार अक्तूबर को 7:10 बजे जशोदा स्टेशन पहुंचेगी।

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …