कानपुर,संवाददाता। इन दिनों सोशल मीडिया एक बंदर का वीडियो बहुत तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें बंदर शराब की बोतल मोटरसाइकिल में लगे बैग से निकाल कर पीने की कोशिश कर रहा हैं। वहीं ये वीडियो कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर का हो इन दिनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पुलिस कमिश्नर ऑफिस के पीछे पुलिस और कई अन्य ऑफिस के लोगों की मोटरसाइकिल खड़ी होती हैं। इन्हीं में से एक बाइक में शराब की दो बोतलें रखी थीं। बताया जा रहा है कि यह मोटरसाइकिल किसी पुलिस कर्मी की थी। जो एक बंदर पुलिस कर्मी की मोटरसाइकिल पर बैठ गया और बैग में रखी बोतल को निकालकर शराब की पीने की कोशिश करने लगा। वहीं इस मामले में कोई भी पुलिस का अधिकारी या कर्मचारी बोलने को तैयार नहीं आखिर हो भी क्यों न आख़िर पुलिस कर्मी के मोटरसाइकिल से शराब जो निकली हैं।
Edited by : AV
The Blat Hindi News & Information Website