कानपुर देहात/ कानपुर,संवाददाता। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर झींझक में ओवर ब्रिज के पास डीएफसीसी के डाउन ट्रैक को पार करते समय साइकिल सवार एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
झींझक कस्बे में ओवरब्रिज के पास साइकिल सवार एक युवक डीफसीसी रेल पटरी में खंभा नंबर 55/28 के पास रेल ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। मृतक के पास से पहचान का कोई सामान बरामद नहीं होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। चौकी प्रभारी झींझक ने बताया कि मृतक के शरीर पर मटमैली नीली शर्ट, सफेद बनियान व स्लेटीरंग का पैट मिला है। साइकिल में टिफिन बंधा होने से उसके श्रमिक होने के साथ ही आसपास के किसी गांव का निवासी होने की संभावना है। उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।