लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि, गांधी जयंती हम सभी के लिए शांति और अहिंसा पर महात्मा गांधी के आदर्शों के प्रति खुद को फिर से समर्पित करने का एक अवसर है। उनका जीवन और कार्य हम सभी के लिए सहिष्णुता और सम्मान की प्रेरणा है। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छांजलि कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनका भी स्मरण करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री को उनकी सादगी और निर्णायकता के लिए पूरे देश में सराहा जाता है। बहुत ही महत्वपूर्ण और कठिन समय में उनका नेतृत्व इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। उनकी जयंती पर मैं उन्हें शत शत नमन करती हूं