कस्बे में गणपति बप्पा मोरया की धूम

राजापुर  चित्रकूट । महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि राजापुर में गणेश उत्सव गणपति बप्पा मोरया की गूंज है। गजानन की पूजा अर्चना व आरती के समय भक्तों का तांता लगा रहता हैं।
बताते चलें कि भाद्र मास गणेश चतुर्थी से आदिदेव महादेव के पुत्र गजानन की प्रतिमाओं की स्थापना बाल गणेश कमेटी स्मारक रोड तथा बाल गणेश गोल्डन क्लब सोनरहटी के साथ साथ गणेश भक्तो ने अपने अपने घरों में गणेश प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा अर्चना बड़े श्रद्धा के साथ कर रहे हैं वही बाल गणेश स्मारक रोड के विद्वान पंडित मूलचंद्र द्विवेदी व बाल गणेश गोल्डन क्लब के पंडित मुन्ना पुजारी ने बताया कि भगवान गणेश की श्रष्टि में सर्वप्रथम पूज्य देवता के रूप में जाने जाते हैं तथा त्रिदेव देवताओं व मां पार्वती पिता महादेव के आशीर्वाद से सर्वश्रेष्ठ देवताओं में गणना की जाती हैं गजानन महाराज मातृभक्त होने के कारण अपने पिता भगवान शंकर को भी अंदर न जाने के कारण पिता पुत्र में  युद्ध की स्थिति में भगवान शिव ने अपने त्रिशूल से अपने बालक का धड़ से सिर अलग कर दिया था तब मां पार्वती ने विकराल रूप धारण करते हुए त्रिलोक को नष्ट करने की स्थिति में  त्रिदेवताओ की प्रार्थना पर मां ने रौद्र रूप को त्यागकर बालक को जिंदा करने की बात कही थी तभी देवताओं ने गज का सिर लगाकर जीवित किया उसे समय से गणेश नाम पड़ा और प्रथम देवता के रूप में मान्यता प्राप्त हुई तभी से सनातनधर्मियों द्वारा गणेश की प्रथम पूजा की जाती हैं। बाल गणेश कमेटी स्मारक रोड के रामसिया केसरवानी, प्रियांशु जयसवाल, राजा जयसवाल, भजनलाल जयसवाल, मनोज केसरवानी, रवि केसरवानी, अभिषेक शर्मा, अन्नू जयसवाल, गोलू चैरसिया आदि तथा गोल्डन बाल गणेश क्लब कमेटी के राजन जयसवाल,अमन सोनी, सौरभ जयसवाल,आयुष जयसवाल, रीतिक जयसवाल, मनीष सोनी, नन्हू सोनी, आनंद सोनी, शीलू सोनी,छोटू जयसवाल, पिंकू मोदनवाल आदि समितियों के द्वारा पूजा अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया।

Check Also

11 नवंबर का राशिफल

मेष नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर …