खाटू श्याम व सालासर धाम के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवी मनीष सिंगला ने एक नई पहल की शुरुआत की है। उन्होंने अपने निजी खर्चे से श्रद्धालुओं के लिए खाटू श्याम व सालासर धाम के लिए नि:शुल्क बस सेवा को शुरू की है। यह बस हर एकादशी को स्थानीय परशुराम चौक से रात्रि 9 बजे श्रद्धालुओं को लेकर जाएंगी और वापिस घर छोड़ेंगी।
उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल के निजी सचिव डा. विनोद स्वामी ने बताया कि यह बस सेवा पिछले 10 महीनों से लगातार जारी है। समाजसेवी मनीष सिंगला ने यह बस उड़ीसा की प्रथम महिला एवं राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी की स्मृति में हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से चलाई है। श्रद्धालुओं के लिए खाटू श्याम व सालासर धाम बस में आने-जाने का सारी व्यवस्था की गई है और यह पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए ठहरने व खाने-पीने की सारी व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।