द ब्लाट न्यूज़ राजधानी में 11 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र मिलने पर कार्मिकों के चेहरे की उदासी दूर हो गई।बुधवार को उप्र की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अपने सरकारी आवास पर विभाग के 11 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। उन्होंने नियुक्ति पाने वाले कार्मिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी कर्मी पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रसन्नता भी है और दुःख भी है कि इनके अभिभावकों की आसमयिक मृत्यु हुई है। जिसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है।
मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मृतक आश्रितों के प्रति बेहद संवेदनशील है। इसीलिए उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में 11 मृतक आश्रितों को कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। जिसमें देवेश पाण्डेय को जनपद वाराणसी, आकाश वर्मा को बागपत, संजय कुमार गौतम को महोबा, हरिश कुमार को कन्नौज, मोहित कुमार को मेरठ, कुलभूषण पाण्डेय को हापुड़, आकाश दीप को बुलंदशहर, विनय शंकर पाण्डेय को कानपुर देहात,अरविंद कुमार गौतम को कुशीनगर, रोहित गुप्ता को हाथरस तथा कमलेश कुमारी को जनपद पीलीभीत में कनिष्ठ सहायक के पद के लिए नियुक्ति पत्र दिये गये हैं। इस अवसर पर निदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार सरनीत कौर ब्रोका एवं संयुक्त निदेशक मौके पर उपस्थित रहीं।
The Blat Hindi News & Information Website
