द ब्लाट न्यूज़ कानपुर बार एसोसिएशन के लिए अध्यक्ष व महामंत्री सहित 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए वोट डीएवी डिग्री कॉलेज में डाले गए। इस दौरान मंगलवार दोपहर में वोट डालकर निकलीं अधिवक्ता संगीता द्विवेदी अचानक बेहोश होकर गिर गईं।
आनन फानन पुलिस द्वारा कुछ अधिवक्ताओं की मदद से उन्हें बाहर लाया गया। इसके बाद कंट्रोल रूम में बैठे जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने पुलिस की गाड़ी से उर्सला अस्पताल भिजवाया है। बता दें कि 89 प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला एक दिन बाद 23 अगस्त को होगा।
अध्यक्ष व महामंत्री पद पर छह-छह प्रत्याशियों सहित कुल 89 प्रत्याशी मैदान में हैं। 6098 मतदाता अपने मत से इनके भाग्य का फैसला करेंगे। 15 बूथों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए। इस दौरान सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त रहे।