Author : S.S.Tiwari
kanpur : कानपुर पुलिस शिविर लगाकर रक्तदान का अवसर प्रदान कर रहा है। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर द्वारा थाना अनवरगंज के अन्तर्गत अकबर हॉल में आयोजित 31वें रक्तदान शिविर में रक्तदानियों के द्वारा 55 यूनिट रक्तदान किया।
रविवार को श्रंखला का 31वां शिविर थाना अनवरगंज के अन्तर्गत अकबर हॉल में लगाया गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार समेत कई पुलिस कर्मियों ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की रक्षा का संकल्प लिया और बढ़चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कुशल टीम और कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी ने सहयोग किया।


31वे रक्तदान शिविर में कुल 55 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया इस दौरान रक्तदान करने पहुंचे 16 लोग चिकित्सकीय समस्या के कारण रक्तदान नहीं कर सके। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के द्वारा थैलेसीमिया के करीब 180 पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी के साथ अनवरत आयोजित किया जा रहा है। कई पुलिस कर्मियों सहित स्थानीय लोगो किया रक्तदान व अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल आरती सिंह ने रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज सुश्री श्रृष्टि सिंह व प्रभारी निरीक्षक अनवरगंज मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website