कानपुर: स्मॉल आर्म्स फैक्टरी में 50 मीटर तक मार करने वाली प्रबल रिवॉल्वर लॉन्च

द ब्लाट न्यूज़ कानपुर शहर की आयुध कंपनी लघु शस्त्र निर्माणी एसएएफ ने 50 मीटर तक मार करने वाली देश की पहली साइड स्विंग रिवाल्वर की औपचारिक लॉन्चिंग शुक्रवार को की। इसके अलावा रिवॉल्वर की बुकिंग 21 अगस्त से होगी। अभी तक इस तरह की रिवॉल्वर कंपनी में नहीं बनती थी। विदेशी लुक वाली इस रिवाल्वर का भार 675 ग्राम है।

यह रिवाल्वर अब तक की दूसरी सबसे हल्की रिवॉल्वर होगी। एडवांस वेपंस इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड की इकाई लघु शस्त्र निर्माणी में एक साल में बनकर तैयार की गई इस रिवाल्वर की कीमत तय कर ली गई है। डीलरों को रिवॉल्वर 1,26,000 रुपये में और आम ग्राहक को यह रिवाल्वर 1,40,000 रुपए में मिल सकेगी।
इस रिवॉल्वर की सरफेस पर सेरिकोटेड की कोटिंग की गई है। चलते इसका लुक बेहतरीन हो गया है।
इसके अलावा इसकी बैरल में क्रोम प्लेटेड का उपयोग किया गया है। इससे इसकी सुरक्षा फीचर और चलने में आसानी हो गई है। मेंटेनेंस की भी कोई परेशानी नहीं होगी। 600 राउंड परीक्षण के बाद इस रिवॉल्वर को बाजार में उतारा गया है।

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …