कानपुर: जिलाधिकारी ने मेट्रो के कार्यों की समीक्षा, निर्माणाधीन नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण

द ब्लाट न्यूज़ कानपुर,संवाददाता।

जिलाधिकारी विशाख जी० द्वारा गुरुवार को जनपद में चले रहे मेट्रो के कार्यों की समीक्षा के क्रम में निर्माणाधीन नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन एवं कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल के साथ-साथ पब्लिक एरिया एवं बैकअप एरिया पर विद्युत एवं मैकेनिकल फिटिंग कार्य प्रगति पर होता पाया गया। वहीं जिलाधिकारी द्वारा बेस लेवल स्लैब कार्य का निरीक्षण किया गया, जहां पर नवीन मार्केट से बड़े चौराहा के मध्य दोनों टनल बोरिंग मशीन के द्वारा टनलिंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था।

कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के टनल बोरिंग मशीन के विभिन्न घटकों को एक-एक करके ग्राउंड लेवल से बेस लेवल पर उतारने की तैयारी के कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक मेट्रो द्वारा अवगत कराया गया कि कानपुर सेंट्रल से नयागंज तक टनलिंग का कार्य सितंबर के पहले सप्ताह में प्रारंभ हों जाएगी।

निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक मेट्रो अरविंद कुमार एवं मेट्रो के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …