कानपुर: ध्वजा रोहड़ कर शहीदों को किया नमन

द ब्लाट न्यूज़ कानपुर,संवाददाता।

  • पुष्प अर्पित कर शहीदों को किया नमन
  • शहीदों के बलिदान की वजह से आज हम हैं : जसप्रीत सिंह वाधवा

आज़ादी के 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर शहर भर में लोगों के दिलों में शहीदों और देश के लिऐ उनके द्वारा दिए गए बलिदान के लिए श्रद्धा का भाव रहा। लोगों ने उन्हें नमन कर पुष्प अर्पित किया इस अवसर पर काकादेव स्थित जसप्रीत सिंह वाधवा ने भी अपने काकादेव स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया।

उन्होंने ध्वजारोहण के बाद शहीदों को याद करते हुऐ बताया कि किस प्रकार देश की आज़ादी में कानपुर की क्या भूमिका रही वहीं उन्होंने कहा की अगर शहीदों ने अगर अपना बलिदान न दिया होता तो आज भी हम गुलामियों की जंजीरों में जकड़े होते हमे आज स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें याद करके उन्हे श्रंद्धाजलि अर्पित करनी चाहिए और उनके बलिदान को बेकार नहीं जाने दिया जाना चाहिए।

वहीं उन्होंने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी। इस दौरान मुख्य अथिति नेहा भारद्वाज,उत्कर्ष भारद्वाज, शाहनवाज हुसैन, शंकर शर्मा , संतोष कुमार मिश्रा, मुन्ना खान आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …