कानपुर नगर: छत्रपति शाहू जी महराज विश्वविद्यालय में लगाई गई विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी

द ब्लाट न्यूज़ आज 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर आज जनपद कानपुर नगर में छत्रपति साहू जी महराज विश्वविद्यालय के लेक्चर हाल में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, जिसमें मा० महापौर प्रमिला पांडेय, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, मा० विधायक सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, जिलाधिकारी विशाख जी, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रदर्शनी में विभाजन से संबंधित चित्रण को स्टैंडी के माध्यम से विभाजन प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया गया। इसके पश्चात सभागार में 2 मिनट का मौन धारण करने के साथ विभाजन के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

जन-जन तक भारत-विभाजन की दुःखद स्मृतियों को पहुंचाने हेतु लगी प्रदर्शनी का जनपद के समस्त अधिकारियों व जन सामान्य ने अवलोकन भी किया।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, सरकार की उपलब्धियों व सरकार के नए कीर्तिमानों की प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया गया।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …