Author : Mukesh Rastogi
कानपुर। घाटमपुर के मेहरौली में तैनात लेखपाल रामबचन मौर्य ने भी पैमाइश के नाम पर शब्बीर अहमद से 10 हजार रुपए की घूस मांगी थी। शब्बीर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में की थी। शुक्रवार को लेखपाल ने पैमाइश के साथ ही घूस लेने के लिए बुलाया था। शब्बीर के साथ में एंटी करप्शन की टीम भी मौजूद थी। तहसील परिसर स्थित चाय की दुकान से नेवादा उजागर क्षेत्र में आने वाले मेहरौली के लेखपाल रामबचन मौर्य ने घूस लेने के लिए शब्बीर को बुलाया था। शब्बीर ने जैसे ही रामबचन मौर्य को 10 हजार रुपए घूस दी तो वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद रामबचन के खिलाफ महाराजपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस के हवाले कर दिया।
The Blat Hindi News & Information Website