लखनऊ: प्रदेश के कारागारों में 9 से 15 अगस्त, 2023 तक आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

द ब्लाट न्यूज़ प्रदेश सरकार 09 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह मना रही है। आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत कारागार विभाग अपने जेलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिसमें 09 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि व ट्रिब्यूट कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक-10 अगस्त को योगा, पी0टी0 एवं विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया।

11 अगस्त को निबध लेखन, वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 12 अगस्त को कारागारों में पर्यावरण सुधार हेतु साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 13 अगस्त, 2023 को पेंटिंग, ड्राइंग, गायन एवं सिलाई व कढ़ाई प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 अगस्त, 2023 को खेलकूद, सांस्कृतिक व नैतिक विकास के कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन के साथ ही कैदियों को अच्छे नागरिक बन्ने के गुण बताये जाएंगे।

यह जानकारी कारागार एवं होमगाडर््स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने दी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को प्रभात फेरी, झण्डारोहण, वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कारागारों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

Check Also

लखनऊ: एक दर्जन से अधिक बच्चे लड्डू खाने से हुए बीमार

लखनऊ : राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल में एक दर्जन से अधिक बच्चों का इलाज चल …