कार्रवाई: युवक को रस्सी से बांध कर पीटा, वीडियो वायरल

द ब्लाट न्यूज़ कानपुर,संवाददाता। थाना पनकी क्षेत्र में भाटिया होटल के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दीक्षित कबाड़ी नाम से कबाड़ की दुकान चला रहे युवक ने कूड़ा उठाने वाले युवक राजू जसवाल को तालिबानी सजा देता हुआ नज़र आ रहा हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई।

जिसके बाद पूछताछ में दीक्षित कबाड़ी ने बताया कि राजू जसवाल जो कूड़ा उठाने का काम करता हैं उससे पैसे के लेनदेन को लेकर उसके साथ इस प्रकार कृत किया। वहीं इस प्रकरण को डीसीपी पश्चिम विजय ढुल द्वारा संज्ञान लेते हुए। थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

वहीं डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि दोनों के बीच पैसों का लेने देन का मामला हैं पिता पुत्र को थाने लाकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही जारी हैं।

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …