द ब्लाट न्यूज़ कानपुर नगर निगम के शिक्षा विभाग के बाबू अविनाश शर्मा का स्पष्ट कहना है कि शिक्षा से जुड़ी जनसूचना जितनी भी आरटीआई एक्टिविस्ट की हैं उनको देने के लिए शिक्षा विभाग के प्रभारी विद्यासागर यादव द्वारा स्पष्ट मना किया गया है।
आरटीआई एक्टिविस्ट ने लगभग 2 वर्षों में शिक्षा विभाग में तमाम भ्रष्टाचार खोले जिसमें प्रधानाचार्य से लेकर शिक्षकों की नियुक्ति गड़बड़ पाई गई तमाम शिक्षक व प्रधानाचार्य अयोग्य पाए गए जिनकी शैक्षिक योग्यता मानक मुताबिक नहीं है जिसकी जांच 1-8-2022 से चल रही है और 11इंटर कॉलेजों की जांच अब तक पूरी नहीं की गई है।
पहली जांच में डीपीएस इंटर कॉलेज नवाबगंज में 6 शिक्षक आयोग पाए गए जिनकी रिपोर्ट बन चुकी है परंतु 3 माह से आरटीआई एक्टिविस्ट को नहीं दी जा रही है उक्त मामले में 30 जन सूचना लगभग 10 महीने से लंबित हैं जिनको जानबूझकर रोका गया है जिससे कि अन्य घोटाले और भ्रष्टाचार को छुपाया व दबाया जा सके उक्त मामले में बाबू और शिक्षा प्रभारी का बड़ा खेल।