कानपुर: चौरीचौरा को फर्रुखाबाद तक चलाएगा रेलवे

द ब्लाट न्यूज़ गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज के बीच चलने वाली 15003-15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस का विस्तार फर्रुखाबाद तक करने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। भिवानी से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस की ही तरह यह ट्रेन लगभग साढ़े पांच घंटे अनवरगंज स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो या तीन पर खड़ी रहती है। इसकी वजह से दूसरी ट्रेनों को चलाने में दिक्कतें होती हैं।

नई ट्रेन टर्मिनेट करने का खुलेगा रास्ता

कानपुर अनवरगंज में टर्मिनेट होने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस का विस्तार फर्रुखाबाद तक होने से एक फायदा यह होगा कि अनवरगंज में दूसरी या नई ट्रेन के टर्मिनेट करने का रास्ता खुल जाएगा। अभी प्लेटफार्म की समस्या आड़े आ रही थी।

फर्रुखाबाद का औसतन लोड 25 हजार

रेलवे रिकार्ड के मुताबिक फर्रुखाबाद से आने वाली ट्रेनों में रोजाना कोई 25 हजार यात्रियों का लोड रहता है। ट्रेन के जरिए फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिल्हौर औऱ गुरसहायगंज की कनेक्टिविटी सीधे गोरखपुर से हो जाएगी। रेलवे का अनुमान है कि इससे चौरीचौरा हाउसफुल होकर कानपुर से ही चलेगी।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …