अयोध्या: गुप्तारघाट पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत पर प्राणघातक हमला

द ब्लाट न्यूज़ थाना कैंट के गुप्तार घाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सर्वराकार महंत चतर्भुज दास उर्फ चंदा बाबा पर बीती रात घाट से आरती करके वापस आते समय करीब दर्जन भर हमलावरों ने प्राणघातक हमला करके मरणासन्न कर दिया। घायल मंहत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हमले की घटना को मन्दिर पर कब्जेदारी की नजर से देखा जा रहा है।

बता दे की गुप्तार घाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर कब्जेदारी को लेकर विगत कई वर्षों से विवाद चल रहा है। मन्दिर पर कब्जे को लेकर कई बार दोनो पक्षो द्वारा शक्ति प्रदर्शन भी किया जा चुका है। ऐसी ही एक घटना के बाद मन्दिर में होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाये गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को अपना कार्यक्रम तक निरस्त करना पड़ा था। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित महंत ने कहा की मन्दिर पर कब्जेदारी को लेकर मुकदमा चल रहा है।

उसी रंजिश को लेकर बीती रात जब वह गुप्तार घाट से सरयू आरती कर लगभग पौने दस बजे के करीब वह मन्दिर आ रहे थे तभी विमल कृष्ण चेला महंत कमलनयन दास,मिथलेश नंदनी शरण महंत हनुमत सदन लक्ष्मण घाट, कौशल किशोर शरण,राकेश,विजय व अन्य लोगो ने उन पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे उनका बायां हाथ टूट गया है। उनका कहना है कि अयोध्या के कुछ भूमाफिया मठाधीसो ने उनके मन्दिर पर अवैध कब्जा करने के लिए विगत कई वर्षों से प्रयासरत है। जिनसे उन्हें बराबर जान का खतरा बना हुआ है।

Check Also

नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने रामलला के किये दर्शन

अयोध्या। नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने शुक्रवार को रामलला के दर्शन किये। बोले प्राण …