द ब्लाट न्यूज़ शहर का धार्मिक स्थल बिठूर रेल मानचित्र पर फिर शामिल होगा। बिठूर ट्रेन के जरिए कानपुर सेंट्रल के साथ कन्नौज और फर्रुखाबाद से जुड़ेगा। कानपुर से बिठूर को बंद दोनों मेमू को चलाने की कवायद शुरू हो गई है। अब कानपुर-बिठूर-फर्रुखाबाद मेमू चलाने की तैयारी है। ताकि यात्री लोड की समस्या आड़े न आए।
रेलवे अफसरों का कहना है कि कानपुर से फर्रुखाबाद तक ट्रैक का विद्युतीकरण वाया बिठूर हो चुका है। इस कारण कानपुर से फर्रुखाबाद वाया बिठूर मेमू चलाने की तैयारी की जा रही है। ताकि दैनिक यात्रियों को राहत मिले। इस मेमू को सुबह और शाम चलाने की तैयारी है।
पिछले साल जनवरी में जुड़ा था कानपुर
भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले की पैरोकारी के चलते 6 जनवरी, 2022 को कानपुर सेंट्रल से 20 साल बाद मेमू चलाई गई थी। लंबे चौड़े दावों के बीच शुरू मेमू में यात्री लोड पहले दिन से ही नहीं मिल रहा था। इसके चलते इस सेवा को कुछ महीनों बाद बंद कर दिया गया। आमजनों का कहना था कि इस रूट पर दैनिक यात्रियों का लोड है। उनके हिसाब से इसका शेड्यूल नहीं है, क्योंकि कानपुर से मेमू सुबह 9:15 और दोपहर 2:30 बजे चलती थी।
बिठूर को सफीपुर से जोड़ने पर फिर मंथन
पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों ने बताया कि बिठूर (ब्रह्मावर्त) को सफीपुर से जोड़ने के पूर्व प्रस्ताव पर फिर मंथन शुरू हो गया है। वजह है कि फर्रुखाबाद रूट पर एलिवेटेड ट्रैक के मामले में एक बार फिर नया पेच फंस गया है। बिठूर को सफीपुर से जुड़ जाने के बाद फर्रुखाबाद रूट का ट्रेन लोड कल्याणपुर, रावतपुर और कानपुर से घटाकर मंधना, बिठूर और लखनऊ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। शहरियों को क्रॉसिंगों से भी राहत मिलेगी। वैसे भी मंधना से अनवरगंज के बीच एलिवेटेड ट्रैक प्रस्तावित है।