द ब्लाट न्यूज़ थाना पारा पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 10.750 किलोग्राम अवैध गांजा, बिक्री के एक लाख पांच हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक मारुति सुजुकी डिजायर कार बरामद किया है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि अभियुक्त सूरज जायसवाल पुत्र स्व.राजेश जायसवाल निवासी इब्राहीमगंज थाना काकोरी, आकाश यादव उर्फ गोलू पुत्र सुमेर यादव निवासी बरी मूसाबाग थाना ठाकुरगंज, 3. रामचन्दर यादव पुत्र स्व. नन्दन यादव निवासी ग्राम मुबारकगंज थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ने आपस में मिलकर मारुति सुजुकी डिजायर कार का प्रयोग कर अवैध गंजा रखकर बेचने का काम करते थे।
जिन्हे थाना पारा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके कब्जे से 10.750 किलोग्राम अवैध गांजा व गांजा बेचकर मिले 10,5000 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक मारुति सुजुकी डिजायर कार व अपराध में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। इन अभियुक्तों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। दूसरी तरफ थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तरस्करी करने वाला एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही इसके पास से 135 ग्राम अवैध मारफीन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमित मिश्रा पुत्र स्व. सुरेश मिश्रा निवासी हाल पता किराये के मकान में इंदिरा नगर और मूल पता ग्राम चौरी बाजार कटरा थाना नवाबगंज जनपद गोंडा है।
The Blat Hindi News & Information Website
