उन्नाव: संदिग्ध हालत में नवविवाहिता का फंदे पर लटका मिला शव

द ब्लाट न्यूज़ चकलवंशी, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के डोहा मझखुरिया गांव की रहने वाली नवविवाहिता का सोमवार देर रात फंदे पर शव लटका मिला। जानकारी पर पहुंचे पिता ने पुलिस में तहरीर देकर पति समेत छह ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया और जांच सीओ को सौंप दी गई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के बलवंतखेडा गांव के रहने वाले जगदीश प्रसाद ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 09 फरवरी 2023 को बेटी सीमा की शादी माखी थाना क्षेत्र के डोहा मझखुरिया गांव के रहने वाले ललित राजपूत पुत्र करन के साथ हुई थी। शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देने के बाद ससुरालीजनों से कुछ समय बाद दहेज की मांग की जाने लगी। दहेज की मांग पूरी न होने पर सोमवार को बेटी की हत्या कर दी गई और फांसी लगाने की बात कही गई। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति ललित राजपूत, ससुर करन, सास, ननद, देवर लाला सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार रात को ससुरालीजनों से फांसी लगाने की सूचना दी गई थी। ग्रामीणों के अनुसार घटना शाम की बताई जा रही है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच सीओ सफीपुर ऋषि कांत शुक्ल से की जा रही है।

पैनल से हुआ शव का पोस्टमार्टम, विसरा किया गया सुरक्षित
मंगलवार दोपहर डॉक्टरों के पैनल की देखरेख में नवविवाहित के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पैनल में हसनगंज सीएचसी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा व फतेहपुर चौरासी के दबौली गांव स्थित न्यू पीएचसी डॉक्टर शिव प्रताप सिंह मौजूद रहे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग से मौत होने की पुष्टि हुई है। जहरीला पदार्थ निगलने की आशंका होने पर डॉक्टरों ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित कराया है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …