उन्नाव: नहर में गिर कर डूबने से महिला की मौत

द ब्लाट न्यूज़ मौरावां थाना क्षेत्र के घीनाखेड़ा गांव स्थित नहर के पानी में मंगलवार सुबह महिला का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सहायखेड़ा मजरे गोनामऊ गांव के रहने वाले राम बरन की बिहार थाना क्षेत्र के दौलतखेड़ा गांव निवासी तीस वर्षीय पत्नी कंचन से शादी हुई थी। सोमवार देर रात मौरावां थाना क्षेत्र के घीनाखेड़ा गांव स्थित नाले के पास पैर फिसलने से गिर गई। पानी भर होने से उसकी डूबने से मौत हो गई।

मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने नाले में महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर शिनाख्त करवाई। पहचान होने के बाद पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई की है।

इंस्पेक्टर भुवन सिंह मौर्य ने बताया कि महिला व उसके परिजन गांव में घूम फिर कर मांगते खाते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …