उन्नाव: संदिग्ध हालत में अधेड़ का पड़ा मिला शव

द ब्लाट न्यूज़ कोतवाली क्षेत्र के मुख्यमार्ग स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास सोमवार देर रात सड़क किनारे संदिग्ध हालत में अधेड़ का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत होने की पुष्टि हुई है।

कोतवाली क्षेत्र के नीमीगाड़ा गांव के रहने वाले अधेड़ उमा शंकर सफीपुर ग्रामीण के जगदीशखेड़ा गांव निवासी बहनोई परमेश्वर के यहां आया था। सोमवार रात वह साइकिल से वापस घर जा रहा था। देर रात उसका शव मुख्यमार्ग पर स्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप सड़क किनारे घास पर पड़ा मिला। पास में ही उसकी साइकिल पड़ी मिली। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की।

इंस्पेक्टर अशोक कुमार के मुताबिक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से अधेड़ की मौत होना प्रतीत हो रहा है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …