द ब्लाट न्यूज़ लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी पश्चिम राहुल राज के नेतृत्व में काम कर रहे पारा कोतवाल श्रीकांत राय कि पारा पुलिस टीम के फिर एक बार लगी सफलता हाथ। पारा कोतवाली के कोतवाल श्रीकांत राय के निर्देश पर काम कर रहे उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा व उपनिरीक्षक अजय सिंह व हेड कांस्टेबल पन्ने लाल व कांस्टेबल दीप नारायण व आकाश कुमार ने करी सफलता हासिल।
पारा कोतवाली के अंतर्गत बड़े स्तर पर स्विफ्ट डिजायर कार से तीन अभियुक्त घूम घूम कर मादक पदार्थ (गांजा) बेचने का करते थे काम।
पारा कोतवाली की पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को मादक पदार्थ (गांजा) के साथ धर दबोचा वहीं पास से बरामद हुआ 105000 नगद व 10 किलो 750 ग्राम गांजा व स्विफ्ट डिजायर 3 मोबाइल किये बरामद तीनों अभियुक्त गण के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर भेजा जेल की सलाखों के पीछे।
The Blat Hindi News & Information Website
