लखनऊ: जेल में बंद होने के बावजूद माफिया मुख्तार अंसारी की ढ़ीली नहीं पड़ी अकड़

द ब्लाट न्यूज़ माफिया मुख्तार अंसारी पर कई मामले दर्ज हैं जिसके कारण वह बांदा जेल में बंद है फिर भी उसकी अकड़ ढ़ीली पड़ती हुई नजर नहीं आ रही है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान उसने गवाह को धमकी दे दी।

उस पर आजमगढ़ में दर्ज हुए एक मुकदमे में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई चल रही थी कि तभी किसी बात को लेकर वो भड़क गया और गवाह को धमकी दे दी।

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया और गवाह को सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी।

इसके पहले बुधवार को फर्जी कागजातों से एंबुलेंस पंजीकृत कराने के मामले में माफिया मुख्तार व उसके 12 अन्य साथियों की एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसकी अगली सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तारीख दी गई है।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …