द ब्लाट न्यूज़ चकेरी श्याम नगर के रामपुरम में चोरों ने रिटायर रेलवे कर्मी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर 5 लाख का नकदी व जेवरात समेट ले गए। पीड़ित अपने पूरे परिवार के साथ उड़ीसा स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने गया था। रविवार को वापस लौटकर आने पर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।
श्याम नगर के रामपुरम में रहने वाले नरेन्द्र सिंह रेलवे से रिटायर हैं। उनके बेटे अश्वनी कुमार ने बताया कि चार जुलाई को वह पूरे परिवार के साथ उड़ीसा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे। 7 जुलाई की सुबह उनके पड़ोसी ने घर के दरवाजों के ताले टूटे होने की जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोसी ने आठ जुलाई को पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर छानबीन की।
रविवार को जब पीड़ित परिवार वापस घर लौटा तो उन्होंने पुलिस को घटना की तहरीर दी।अश्वनी के अनुसार चोर घर से चार लाख के जेवर और करीब बीस हजार की कैश समेत करीब 5 लाख का माल चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website
