द ब्लाट न्यूज़ हरियाणा के नरेंद्र सिंह ने 1600 किमी तय करते हुए “रन फॉर राम” की यात्रा को अयोध्या आकर पूरा किया, इस दौरान गर्मी-बारिश के बीच भी उनकी यात्रा जारी रही और वह लक्ष्य के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह श्री राम नगरी अयोध्या पहुंचे। नरेंद्र इससे पहले रामेश्वरम से अयोध्या तक 2931 किमी की पैदल यात्रा तय कर चुके हैं।
जम्मू कश्मीर पुंछ स्थित बाबा श्री बूढ़ा अमरनाथ जी से श्रीअयोध्या जी भगवन श्रीराम की जन्मभूमि तक पर्वतारोही श्री नरेंद्र सिंह यादव ने “रन फॉर राम” की यात्रा प्रतिदिन 50 किलोमीटर दौड़कर 1600 किलोमीटर 32 दिन में पूर्ण कर कल श्री अयोध्याजी पहुँच कर श्री रामलला के दर्शन किए ।
इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महामंत्री एवं विहिप उपाध्यक्ष मा चंपतराय जी, विहिप केंद्रीय सह मंत्री श्री गोपाल जी, केंद्रीय सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह पंकज जी, बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक श्री नीरज दौरनेरिया ने तिलक लगाकर रामनामी पटका पहनाकर अभिनंदन किया।
The Blat Hindi News & Information Website
