द ब्लाट न्यूज़ खबर यूपी के जनपद सीतापुर के मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से है जहा भिठौली स्वास्थ्य उपकेंद्र में सीएचओ नीलम यादव पीबीआई भुगतान को लेकर कर रही सीएचसी स्टाफ व अधीक्षक से अभद्रता।
आपको बताते चलें मिश्रिख सीएचसी के भिठौली स्वास्थ्य उपकेंद्र में आयुक्त सीएचओ नीलम यादव दो तीन महीने में एक बार आती है और स्वास्थ्य विभाग के नियमो का उल्लघंन करती आ रही है और उपकेंद्र में अनुपस्थित रहने के बावजूद अपने पीबीआई भुगतान को लेकर सीएचसी स्टाफ को धमकी देती है।
साथ ही अधीक्षक के फोन पर कॉल कर अभद्रता कर उसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करती है वही सीएचसी अधीक्षक डॉ आशीष कुमार सिंह ने बताया की इसके पूर्व में सीएमओ ऑफिस में नीलम यादव की शिकायत की थी परंतु जांच में अनुपस्थित पाए जाने के कारण जांच शेष रह गई थी वर्तमान में शिकायत करे जाने पर एक कमिटी का गठन किया गया जिसमें जांच जारी है सीएचओ की उपस्थिति पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।