लखनऊ: अब बुलेट की सवारी करेगी आरपीएफ, रुकेगा रेल अपराध

द ब्लाट न्यूज़ उत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने सोमवार को मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को 33 बुलेट मोटरसाइकिल सुपुर्द कर फ्लैग आॅफ किया गया। रेलवे सुरक्षा बल की कार्यक्षमता में वृद्धि करते हुए डीआरएम द्वारा मंडल के अन्य अधिकारियों एडीआरएम अश्वनी श्रीवास्तव, डॉ. श्रेयांस चिंचवाडे, आरपीएफ लखनऊ के एसडीएससी तथा अन्य शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ मण्डल की 17 रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों, अपराध सूचना शाखा लखनऊ व वाराणसी, विशेष सूचना शाखा अयोध्या, प्रतापगढ़, प्रयाग व वर्कशॉप लखनऊ तथा मंडल कार्यालय सहित कुल 33 बुलेट मोटरसाइकिल सुपुर्द कर दिया।

 

 

वहीं महिला बल सदस्यों के मनोबल को बढ़ाने तथा उनकी कार्यक्षमता को उजागर करने के लिए उनको भी बुलेट मोटरसाइकिल प्रदान की गई। वहीं इस काफिले का नेतृत्व दो महिला आरक्षियों दानी व रजनी रानी द्वारा किया गया।

रेल संपत्ति से सम्बन्धित अपराध करने वाले अपराधियों, लेबल क्रासिंग गेटों को तोड़ कर भागने वाले अपराधियों, ट्रेनों में अकारण अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) कर ट्रेन की गति को विराम देने वाले दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने, केबल कटिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़, ब्लाक सेक्शन में अनापेक्षित घटना हो जाने पर ट्रैक क्लीयर करने, अपराधियों के सुराग का पता लगाने तथा विशेष सूचना शाखा यूनिटों द्वारा अन्य सुरक्षा एजेंसियों से सूचनाएं एकत्र करने के लिए तथा रेलवे सुरक्षा बल को और अधिक मजबूती से काम करते हुए तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचेंगे।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …