द ब्लाट न्यूज़ उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने अभियंताओं से अपील की। सोमवार को समिति ने प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारियों, निविदा संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों व अभियन्तओं से अपील करते हुए कहा कि भीषण गर्मी और उमस के वातावरण में उपभोक्ताओं को सतत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में पूरी तरह प्रयासरत रहें।
समिति का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में बिजली कर्मियों ने मई व जून माह की भीषण गर्मी में लगभग 28हजार मेगावाट की रिकार्ड बिजली आपूर्ति की है। सीमित संसाधनों के बावजूद बिजली कर्मियों ने ब्रेक डाउन अटेण्ड किये और ट्रान्सफार्मर क्षति ग्रस्त होने की आवृत्ति में कमी की।
संघर्ष समिति ने बिजली कर्मियों से अपील की है कि सतत बिजली आपूर्ति के साथ ही उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल देने की प्रक्रिया बनाई जाये और उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर समाधान किया जाये।
The Blat Hindi News & Information Website
