अयोध्या: अवध विवि की पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा 28 जून को

द ब्लाट न्यूज़ डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में 28 जून को होने वाली पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा को लेकर कुलसचिव उमानाथ, प्रवेश समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव व प्रवेश समिति के सदस्यों की उपस्थिति में केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई। बैठक में समन्वयक प्रो. विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि 28 जून को परिसर के छह केन्द्रों पर पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी। सभी केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों एवं केन्द्राध्यक्षों की तैनाती कर दी गई है।

 

 

परीक्षा की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सभी को निर्देश प्रदान कर दिया गया है। दोनों पालियों की परीक्षा में 4365 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि आवासीय परिसर के सभी केन्द्रों पर शुचिता के साथ परीक्षा कराई जायेगी। सभी केन्द्रों पर सघन तलाशी के उपरांत ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स व मोबाइल पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। बैठक में प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा परिसर के चार केन्द्रों जिनमें एमएड, एलएलएम, बीफार्मा की परीक्षा होगी।

एमएड की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक व अन्य विषयों की परीक्षा 9 से 11 बजे तक होगी। वही द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए छह केन्द्र बनाये गए है। जिसमें एलएलबी व डीफार्मा की परीक्षा दो से चार बजे तक होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 12 पर्यवेक्षक तैनात किए गए है। बैठक में प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 अनूप कुमार, उपसमन्वयक प्रवेश डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 वंदना रजंन, डॉ0 नीलम यादव, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 अर्जुन सिंह, डॉ0 कपिल राना, डॉ0 विमल कुमार यादव, डॉ0 अजय कुमार शुक्ला, डॉ0 अंकुर श्रीवास्तव, डॉ0 त्रिलोकी यादव, डॉ0 दिनेश कुमार, डॉ0 मोहन चन्द्र तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …