द ब्लाट न्यूज़ ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया। आरोपी छात्र के पास से ब्लूटूथ डिवाइस और सिम बरामद किया। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी।
कैंट के नरौना चौराहा स्थित एबी विद्यालय में सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा थी। इस दौरान पहली पाली में कक्ष निरीक्षक ने एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते हुए पकड़ा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित छात्र को थाने ले गई।
जहां पूछताछ के दौरान छात्र ने अपना नाम दिनेश पटेल निवासी ग्राम खानपुर डांडी प्रयागराज बताया। एसीपी कैंट बृज नारायण सिंह ने बताया कि आरोपित छात्र जूते के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस को रखकर ले गया था जिसके बाद वह ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से नकल कर रहा था। इस दौरान कक्ष परीक्षक ने उसे पकड़ लिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य की तहरीर पर छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website