द ब्लाट न्यूज़ एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आज दिनांक 26-06-2023 को आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्र्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट करने, साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों, साल्वरो, एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 14 लोगों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
आज दिनांक 26-06-2023 को प्रदेश के 20 जनपदों में कुल 737 परीक्षा केन्द्रों पर चार पालियों में सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्र्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा आयोजित होनी थी, जिसे सूचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में सभी टीमों/इकाईयों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान श्री विषाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में दिनांक 26-06-2023 को लखनऊ शहर क्षेत्र के भिन्न-भिन्न जगहों पर सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्र्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा में सेंध लगाकर विभिन्न गिरोह परीक्षा की शुचिता को भंग करने की योजना बना रहा है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 मुख्यालय, लखनऊ एवं एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर में टीमे बनाकर परीक्षा दिलाने वाले साल्वर गैंग के सरगना/अभ्यर्थियों/गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- राहुल यादव पुत्र पलकधारी यादव निवासी ग्राम मानपुर, पोस्ट खजुरा फुलाइच, थाना मेहनगर, आजमगढ़।
बरामदगीः-
1-नगद-670 रूपये।
2- 01 अदद जियो सिम
3- 01 अदद वोडा आइडिया सिम
4-01 अदद एयरटेल सिम
5-01 अदद आधार कार्ड (राहुल यादव)
6- 01 अदद एटीएम कार्ड
7-01 अदद डाईविंग लाइसेंस
8- 01 अदद प्रष्न पत्र
9- 01 अदद प्रवेष पत्र
10-01 अदद मोबाइल फोन
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह करीब 12-13 वर्षों से इलाहाबाद में रहकर यू0पी0एस0सी0 की तैयारी कर रहा हूँ। उसने एम0ए0 हिन्दी में वर्ष 2018 महार्षी राजटण्डन मुक्त विष्वविद्यालय, फाफामऊ, प्रयागराज से किया है एवं सेल्फ स्टडी व दृष्टि कोचिंग की मदद से तैयारी कर रहा हूँ। वह कमलेष यादव नि0 भदिया, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ को पिछले करीब तीन वर्षों से जानता हूँ परन्तु परीक्षा के सम्बन्ध में करीब 10 दिन पूर्व से जानता हूँ। यह जौनपुर मंें लेखपाल है परन्तु किस तहसील में है यह नही जानता हूँ। कमलेष यादव महमूमगंज बाजार में खड़े थे उनके साथ 2-3 लड़के और थे, जिससे वह बी0डी0ओ0 की परीक्षा को पास कराने की बात कर रहे थे तो उसने भी परीक्षा को पास कराने की बात कमलेष से की। जिसकी एवज कमलेष ने रू0 8 लाख परीक्षा के पास होने के बाद एवं रू0 10000 एडवांज लेने की बात कही। उसने रू0 10,000/- एडवांस कमलेष को दिया एवं दिनांक 24-06-2023 को डिवाइस का पैसा जमा किया। दिनांक 25-06-2023 को दोपहर को करीब 12 बजे कमलेष ने उसे अपने घर पर बुलाकर डिवाइस दी। उस समय वहाँ पर और दो अभ्यर्थी भी उसके सामने डिवाईस ले रहे थे, जिसमें से एक लड़के को वह जानता है, जिसका नाम कमलेष गुप्ता निवासी भोगरिया, थाना तरवा, जनपद आजमगढ़ है।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना मदेयगंज, कमिष्नरेट लखनऊ में अग्रिम पूछताछ के बाद दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
एसटीएफ साइबर टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- कमलेश कुमार यादव पुत्र शिव चंद्र यादव निवासी ग्राम बड़ौदा खुर्द थाना थाना जहानागंज जिला आजमगढ़
बरामदगीः-
1- एक ब्लूटूथ डिवाइस
2- एक ईयर बर्ड
3- एक सिम कार्ड
4- 1 बैटरी
5- एक एडमिट कार्ड ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी का
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि कमलेष यादव जो लेखपाल के पद पर जौनपुर में नियुक्त है, ने डिवाइस उसे परीक्षा साल्व करने के लिए दी थी। इस परीक्षा को पास कराने के लिए कमलेष यादव को 12 लाख रूपये देने की बात हुई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गोमतीनगर विस्तार, कमिष्नरेट लखनऊ में अग्रिम पूछताछ के बाद दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर की टीम द्वारा परीक्षा केन्द्र एल0वी0एम0 इण्टर कालेज से निम्न अभियुक्त को गिरफ्तार किया गयाः-
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सत्यम तिवारी पुत्र कमला शंकर तिवारी निवासी एमआईजी-11, रसूलाबाद, तेलियरगंज, प्रयागराज मूल निवासी ग्राम व पोस्ट प्रेम का पुरा, थाना दुजानगंज, जनपद जौनपुर
बरामदगीः-
1- एक ब्लूटुथ डिवाइस मय एयरटेल के सिमकार्ड के साथ मय एअर बड
2- एक आधार कार्ड
गिरफ्तारी का स्थान
परीक्षा केन्द्र एल0वी0एम0 इण्टर कालेज, कक्ष संख्या-12, समय 16ः15, दिनांक 26-06-2023
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने वर्ष 2011 में बी0ए0,एल0एल0बी0 की परीक्षा इलाहाबाद विष्वविद्यालय से पास की है। उसके बाद 20 से 25 प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया, लेकिन किसी में सफल नही हो पाया। वर्ष 2018 में ग्राम पंचात अधिकारी की परीक्षा में सम्मिलित हुआ था परन्तु परीक्षा निरस्त हो गयी। वर्ष 2020 में प्रहलाद पाल, जो कि खुद भी अभ्यर्थी है, के सम्पर्क में आया। प्रहलाद पाल ने इसको, 8 लाख रूपये देने के एवज परीक्षा पास कराने के लिए कमलेष यादव नामक व्यक्ति, जो कि वर्ष 2016 में प्रतियोगी परीक्षाओं मे उत्तीर्ण हुआ था, से सम्पर्क कराया और प्रहलाद पाल द्वारा ही यह ब्लूटुथ डिवाइस उपलब्ध करायी गयी थी। दिनांक 25-06-2023 को यह प्रहलाद पाल के साथ प्रयागराज से आया था। परीक्षा केन्द्र के कुछ ही दुरी पर स्थित प्रज्ञाधाम लाज में रूका था और मेरी परीक्षा ब्लूटुथ डिवायस के माध्यम से जुड़ा हुआ था। मेरी गिरफ्तारी की सूचना पर वह लाज से चला गया। प्रहलाद की परीक्षा दिनांक 27-06-2023 को मीरजापुर में परीक्षा भी है।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना नौबस्ता, कानपुर में दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
थाना गाजीपुर, कमिष्नरेट लखनऊ से
श्री दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ की मुख्यालय टीम द्वारा सरस्वती बालिया इण्टर कालेज, थाना गाजीपुर, कमिष्नरेट लखनऊ के पास से निम्नांकित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः-
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- मनोज यादव पुत्र स्व0 राम आसरे यादव नि0 जमालपुर भेलखरा, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ (परीक्षार्थी)
2- कमलेष यादव पुत्र षिवजोर यादव नि0 अटवा खालसा, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ। (साल्वर)
बरामदगीः-
1- रू0 1880/- नगद
2- 02 अदद डी0एल0
3- एक अदद वोटर आईडी कार्ड,
4- एक अदद आधार कार्ड,
5- 02 अदद एटीएम कार्ड
6- एक अदद पर्ची मनोज यादव से रू0 40,000/- लेने की बात अंकित है।
7- व्हाटसअप चैट इस भर्ती व अन्य भर्तियों के सम्बन्ध में।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मनोज ने बताया कि कमलेष आकर उससे मिले और कहा कि मैं तुम्हारा बी0डी0ओ0 परीक्षा में पास करवा दूँगा। जिसमें कुल 12 लाख रूपये लगेंगे। तुम्हें परीक्षा से पूर्व रू0 50,000 एडवांस देना है, जिसपर उसने अपना मैक्सी ट्रक बेंच कर रू0 40,000/- कमलेष को दिया। कमलेष ने रूपये लेने के पश्चात उस जगह ले गया जहाँ बाकी लड़कों को डिवाइस चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। मनोज ने भी वहीं से डिवाइस चलाने की ट्रेनिंग ले ली। आज परीक्षा देने आया था कि गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना गाजीपुर, कमिष्नरेट लखनऊ में अग्रिम पूछताछ के बाद दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली को सूचना मिली कि साल्वर गैंग द्वारा अभ्यर्थी को अनुचित साधन के माध्यम से परीक्षा दिलाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक श्री अब्दुल कादिर के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली की टीम गठित कर निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः-
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- नाजिम पुत्र ताहिर नि0 सुन्दर नगर, थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद। (मुख्य सरगना)
2- नीरज कुमार पुत्र उमेष प्रसाद नि0 ग्राम व पोस्ट अमाया, थाना बिन्द, जनपद नालन्द, बिहार। (साल्वर)
3- संदीप कुमार पुत्र संजय प्रसाद नि0 सरैन, थाना नीमचाऊ, जनपद गया, बिहार (साल्वर)
4- जाबिर अली पुत्र हुन्नू नि0 भीमाठेर, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद। (परीक्षार्थी)
5- मोहनिस पुत्र ताहिर नि0 सुन्दरनगर, थाना ठाकुदद्वारा, जनपद मुरादाबाद। (सरगना का मददगार)
6- कुलदीप पुत्र शेर सिंह नि0 मोहखण्डा गंज, काषीपुर, उत्तराखण्ड (ड्राइवर)
7- मुकेष कुमार पुत्र राजेष सिंह निवासी शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद। (परीक्षार्थी/मीडियेटर)
बरामदगीः-
1- 07 अदद मोबाइल फोन,
2- एक अदद बोलेनो कार नं0 यू0के0-18-क्यू-6295
3- एक आधार कार्ड
4- रू0 34460/-
गिरफ्तारी का स्थान
थानाक्षेत्र हाफिजगंज, जनपद बरेली। दिनांक 26-06-2023
गिरफ्तार अभियुक्त नाजिम ने पूछताछ में बताया कि यह परीक्षा 2018 की है, जो निरस्त हो गयी थी। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को पास कराने के लिए बिहार से साल्वर लेकर आया था। परीक्षार्थी की स्थान पर साल्वर को बैठाने के लिए एडमिट कार्ड पर फोटो मिक्सिंग कर एडमिट कार्ड एवं इसी तरह से आधार कार्ड भी बनाया था। प्रति अभ्यर्थी 10-15 लाख रूपये नौकरी के बाद देने की बात हुई थी। साल्वर को परीक्षा देने हेतु रू0 25 से तीस हजार दिये थे। शेष रूपया परीक्षा में पास होने के बाद देने की बात तय हुई थी। इस कार्य में इसका सहयोग मोहनिस, कुलदीप व मुकेष थे।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली में पूछताछ के उपरान्त दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर को सूचना मिली कि साल्वर गैंग द्वारा अभ्यर्थी को अनुचित साधन के माध्यम से परीक्षा दिलाने की फिराक में है। इस सूचना पर परीक्षा केन्द्र नीना थापा इण्टर कालेज, गोरखपुर के पास से निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः-
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- रितेश त्रिपाठी पुत्र धमेन्द्र त्रिपाठी, निवासी ग्राम सरैयां, थाना अलीगंज, जिला अम्बेडकरनगर।
2- दीपान्शु वर्मा परीक्षा देने आया था। दीपान्शु वर्मा पुत्र स्व0 कमलेश वर्मा निवासी ग्राम बुद्धीताल थाना जलालपुर, जिला अम्बेडकरनगर
आज दिनांक 26.06.2023 को नीना थापा इण्टर कालेज पता-झरना टोला, पुलिस चैकी के सामने कैण्ट गोरखपुर में सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (एस0के0) व समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा 2018 की परीक्षा में परीक्षार्थी दीपान्शु वर्मा परीक्षा देने आया था। दीपान्शु वर्मा पुत्र स्व0 कमलेश वर्मा निवासी ग्राम बुद्धीताल थाना जलालपुर, जिला अम्बेडकरनगर उक्त परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाईस से नकल करने के उद्देश्य से और पूरी तैयारी कर ब्लूटूथ डिवाईस मय अन्य उपकरण के परीक्षा देने आया था परन्तु इसको यह ज्ञात हुआ कि पुलिस की चेकिंग परीक्षा में हो रही है। इसलिए वह कोई भी उपकरण लेकर परीक्षा केन्द्र पर नही गया। बताया कि उसके साथ रितेश त्रिपाठी पुत्र धमेन्द्र त्रिपाठी, निवासी ग्राम सरैयां, थाना अलीगंज, जिला अम्बेडकरनगर मोटर साईकिल से आया है, उसी के पास मैने ब्लूटूथ डिवाईस व अन्य उपकरण छोड़ दिया है। रितेश त्रिपाठी के माध्यम से मैने और रितेश ने इस उपकरण के लिये दस हजार रूपये अमित यादव निवासी आजमगढ़ के साथ आये किसी व्यक्ति को दिया था उन लोगो ने डिवाईस दिया था।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट संख्याः 150, दिनंाकः 26-06-2023
दिनांक 26-06-2023 को आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्र्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट करने, साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों, साल्वरो, एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 14 व्यक्तियों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आज दिनांक 26-06-2023 को आयोजित सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्र्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट करने, साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों, साल्वरो, एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 14 लोगों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
आज दिनांक 26-06-2023 को प्रदेश के 20 जनपदों में कुल 737 परीक्षा केन्द्रों पर चार पालियों में सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्र्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा आयोजित होनी थी, जिसे सूचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में सभी टीमों/इकाईयों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान श्री विषाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण में दिनांक 26-06-2023 को लखनऊ शहर क्षेत्र के भिन्न-भिन्न जगहों पर सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्र्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा में सेंध लगाकर विभिन्न गिरोह परीक्षा की शुचिता को भंग करने की योजना बना रहा है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 मुख्यालय, लखनऊ एवं एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर में टीमे बनाकर परीक्षा दिलाने वाले साल्वर गैंग के सरगना/अभ्यर्थियों/गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- राहुल यादव पुत्र पलकधारी यादव निवासी ग्राम मानपुर, पोस्ट खजुरा फुलाइच, थाना मेहनगर, आजमगढ़।
बरामदगीः-
1-नगद-670 रूपये।
2- 01 अदद जियो सिम
3- 01 अदद वोडा आइडिया सिम
4-01 अदद एयरटेल सिम
5-01 अदद आधार कार्ड (राहुल यादव)
6- 01 अदद एटीएम कार्ड
7-01 अदद डाईविंग लाइसेंस
8- 01 अदद प्रष्न पत्र
9- 01 अदद प्रवेष पत्र
10-01 अदद मोबाइल फोन
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह करीब 12-13 वर्षों से इलाहाबाद में रहकर यू0पी0एस0सी0 की तैयारी कर रहा हूँ। उसने एम0ए0 हिन्दी में वर्ष 2018 महार्षी राजटण्डन मुक्त विष्वविद्यालय, फाफामऊ, प्रयागराज से किया है एवं सेल्फ स्टडी व दृष्टि कोचिंग की मदद से तैयारी कर रहा हूँ। वह कमलेष यादव नि0 भदिया, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ को पिछले करीब तीन वर्षों से जानता हूँ परन्तु परीक्षा के सम्बन्ध में करीब 10 दिन पूर्व से जानता हूँ। यह जौनपुर मंें लेखपाल है परन्तु किस तहसील में है यह नही जानता हूँ। कमलेष यादव महमूमगंज बाजार में खड़े थे उनके साथ 2-3 लड़के और थे, जिससे वह बी0डी0ओ0 की परीक्षा को पास कराने की बात कर रहे थे तो उसने भी परीक्षा को पास कराने की बात कमलेष से की। जिसकी एवज कमलेष ने रू0 8 लाख परीक्षा के पास होने के बाद एवं रू0 10000 एडवांज लेने की बात कही। उसने रू0 10,000/- एडवांस कमलेष को दिया एवं दिनांक 24-06-2023 को डिवाइस का पैसा जमा किया। दिनांक 25-06-2023 को दोपहर को करीब 12 बजे कमलेष ने उसे अपने घर पर बुलाकर डिवाइस दी। उस समय वहाँ पर और दो अभ्यर्थी भी उसके सामने डिवाईस ले रहे थे, जिसमें से एक लड़के को वह जानता है, जिसका नाम कमलेष गुप्ता निवासी भोगरिया, थाना तरवा, जनपद आजमगढ़ है।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना मदेयगंज, कमिष्नरेट लखनऊ में अग्रिम पूछताछ के बाद दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
एसटीएफ साइबर टीम द्वारा
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- कमलेश कुमार यादव पुत्र शिव चंद्र यादव निवासी ग्राम बड़ौदा खुर्द थाना थाना जहानागंज जिला आजमगढ़
बरामदगीः-
1- एक ब्लूटूथ डिवाइस
2- एक ईयर बर्ड
3- एक सिम कार्ड
4- 1 बैटरी
5- एक एडमिट कार्ड ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी का
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि कमलेष यादव जो लेखपाल के पद पर जौनपुर में नियुक्त है, ने डिवाइस उसे परीक्षा साल्व करने के लिए दी थी। इस परीक्षा को पास कराने के लिए कमलेष यादव को 12 लाख रूपये देने की बात हुई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गोमतीनगर विस्तार, कमिष्नरेट लखनऊ में अग्रिम पूछताछ के बाद दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर की टीम द्वारा परीक्षा केन्द्र एल0वी0एम0 इण्टर कालेज से निम्न अभियुक्त को गिरफ्तार किया गयाः-
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सत्यम तिवारी पुत्र कमला शंकर तिवारी निवासी एमआईजी-11, रसूलाबाद, तेलियरगंज, प्रयागराज मूल निवासी ग्राम व पोस्ट प्रेम का पुरा, थाना दुजानगंज, जनपद जौनपुर
बरामदगीः-
1- एक ब्लूटुथ डिवाइस मय एयरटेल के सिमकार्ड के साथ मय एअर बड
2- एक आधार कार्ड
गिरफ्तारी का स्थान
परीक्षा केन्द्र एल0वी0एम0 इण्टर कालेज, कक्ष संख्या-12, समय 16ः15, दिनांक 26-06-2023
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने वर्ष 2011 में बी0ए0,एल0एल0बी0 की परीक्षा इलाहाबाद विष्वविद्यालय से पास की है। उसके बाद 20 से 25 प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया, लेकिन किसी में सफल नही हो पाया। वर्ष 2018 में ग्राम पंचात अधिकारी की परीक्षा में सम्मिलित हुआ था परन्तु परीक्षा निरस्त हो गयी। वर्ष 2020 में प्रहलाद पाल, जो कि खुद भी अभ्यर्थी है, के सम्पर्क में आया। प्रहलाद पाल ने इसको, 8 लाख रूपये देने के एवज परीक्षा पास कराने के लिए कमलेष यादव नामक व्यक्ति, जो कि वर्ष 2016 में प्रतियोगी परीक्षाओं मे उत्तीर्ण हुआ था, से सम्पर्क कराया और प्रहलाद पाल द्वारा ही यह ब्लूटुथ डिवाइस उपलब्ध करायी गयी थी। दिनांक 25-06-2023 को यह प्रहलाद पाल के साथ प्रयागराज से आया था। परीक्षा केन्द्र के कुछ ही दुरी पर स्थित प्रज्ञाधाम लाज में रूका था और मेरी परीक्षा ब्लूटुथ डिवायस के माध्यम से प्रहलाद जुड़ा हुआ था। मेरी गिरफ्तारी की सूचना पर वह लाज से चला गया। प्रहलाद की परीक्षा दिनांक 27-06-2023 को मीरजापुर में परीक्षा भी है।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना नौबस्ता, कानपुर में दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
थाना गाजीपुर, कमिष्नरेट लखनऊ से
श्री दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ की मुख्यालय टीम द्वारा सरस्वती बालिया इण्टर कालेज, थाना गाजीपुर, कमिष्नरेट लखनऊ के पास से निम्नांकित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः-
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- मनोज यादव पुत्र स्व0 राम आसरे यादव नि0 जमालपुर भेलखरा, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ (परीक्षार्थी)
2- कमलेष यादव पुत्र षिवजोर यादव नि0 अटवा खालसा, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ। (साल्वर)
बरामदगीः-
1- रू0 1880/- नगद
2- 02 अदद डी0एल0
3- एक अदद वोटर आईडी कार्ड,
4- एक अदद आधार कार्ड,
5- 02 अदद एटीएम कार्ड
6- एक अदद पर्ची मनोज यादव से रू0 40,000/- लेने की बात अंकित है।
7- व्हाटसअप चैट इस भर्ती व अन्य भर्तियों के सम्बन्ध में।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मनोज ने बताया कि कमलेष आकर उससे मिले और कहा कि मैं तुम्हारा बी0डी0ओ0 परीक्षा में पास करवा दूँगा। जिसमें कुल 12 लाख रूपये लगेंगे। तुम्हें परीक्षा से पूर्व रू0 50,000 एडवांस देना है, जिसपर उसने अपना मैक्सी ट्रक बेंच कर रू0 40,000/- कमलेष को दिया। कमलेष ने रूपये लेने के पश्चात उस जगह ले गया जहाँ बाकी लड़कों को डिवाइस चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। मनोज ने भी वहीं से डिवाइस चलाने की ट्रेनिंग ले ली। आज परीक्षा देने आया था कि गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना गाजीपुर, कमिष्नरेट लखनऊ में अग्रिम पूछताछ के बाद दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली को सूचना मिली कि साल्वर गैंग द्वारा अभ्यर्थी को अनुचित साधन के माध्यम से परीक्षा दिलाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक श्री अब्दुल कादिर के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली की टीम गठित कर निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः-
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- नाजिम पुत्र ताहिर नि0 सुन्दर नगर, थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद। (मुख्य सरगना)
2- नीरज कुमार पुत्र उमेष प्रसाद नि0 ग्राम व पोस्ट अमाया, थाना बिन्द, जनपद नालन्द, बिहार। (साल्वर)
3- संदीप कुमार पुत्र संजय प्रसाद नि0 सरैन, थाना नीमचाऊ, जनपद गया, बिहार (साल्वर)
4- जाबिर अली पुत्र हुन्नू नि0 भीमाठेर, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद। (परीक्षार्थी)
5- मोहनिस पुत्र ताहिर नि0 सुन्दरनगर, थाना ठाकुदद्वारा, जनपद मुरादाबाद। (सरगना का मददगार)
6- कुलदीप पुत्र शेर सिंह नि0 मोहखण्डा गंज, काषीपुर, उत्तराखण्ड (ड्राइवर)
7- मुकेष कुमार पुत्र राजेष सिंह निवासी शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद। (परीक्षार्थी/मीडियेटर)
बरामदगीः-
1- 07 अदद मोबाइल फोन,
2- एक अदद बोलेनो कार नं0 यू0के0-18-क्यू-6295
3- एक आधार कार्ड
4- रू0 34460/-
गिरफ्तारी का स्थान
थानाक्षेत्र हाफिजगंज, जनपद बरेली। दिनांक 26-06-2023
गिरफ्तार अभियुक्त नाजिम ने पूछताछ में बताया कि यह परीक्षा 2018 की है, जो निरस्त हो गयी थी। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को पास कराने के लिए बिहार से साल्वर लेकर आया था। परीक्षार्थी की स्थान पर साल्वर को बैठाने के लिए एडमिट कार्ड पर फोटो मिक्सिंग कर एडमिट कार्ड एवं इसी तरह से आधार कार्ड भी बनाया था। प्रति अभ्यर्थी 10-15 लाख रूपये नौकरी के बाद देने की बात हुई थी। साल्वर को परीक्षा देने हेतु रू0 25 से तीस हजार दिये थे। शेष रूपया परीक्षा में पास होने के बाद देने की बात तय हुई थी। इस कार्य में इसका सहयोग मोहनिस, कुलदीप व मुकेष थे।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली में पूछताछ के उपरान्त दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर को सूचना मिली कि साल्वर गैंग द्वारा अभ्यर्थी को अनुचित साधन के माध्यम से परीक्षा दिलाने की फिराक में है। इस सूचना पर परीक्षा केन्द्र नीना थापा इण्टर कालेज, गोरखपुर के पास से निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयाः-
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- रितेश त्रिपाठी पुत्र धमेन्द्र त्रिपाठी, निवासी ग्राम सरैयां, थाना अलीगंज, जिला अम्बेडकरनगर।
2- दीपान्शु वर्मा परीक्षा देने आया था। दीपान्शु वर्मा पुत्र स्व0 कमलेश वर्मा निवासी ग्राम बुद्धीताल थाना जलालपुर, जिला अम्बेडकरनगर
आज दिनांक 26.06.2023 को नीना थापा इण्टर कालेज पता-झरना टोला, पुलिस चैकी के सामने कैण्ट गोरखपुर में सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (एस0के0) व समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा 2018 की परीक्षा में परीक्षार्थी दीपान्शु वर्मा परीक्षा देने आया था। दीपान्शु वर्मा पुत्र स्व0 कमलेश वर्मा निवासी ग्राम बुद्धीताल थाना जलालपुर, जिला अम्बेडकरनगर उक्त परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाईस से नकल करने के उद्देश्य से और पूरी तैयारी कर ब्लूटूथ डिवाईस मय अन्य उपकरण के परीक्षा देने आया था परन्तु इसको यह ज्ञात हुआ कि पुलिस की चेकिंग परीक्षा में हो रही है। इसलिए वह कोई भी उपकरण लेकर परीक्षा केन्द्र पर नही गया। बताया कि उसके साथ रितेश त्रिपाठी पुत्र धमेन्द्र त्रिपाठी, निवासी ग्राम सरैयां, थाना अलीगंज, जिला अम्बेडकरनगर मोटर साईकिल से आया है, उसी के पास मैने ब्लूटूथ डिवाईस व अन्य उपकरण छोड़ दिया है। रितेश त्रिपाठी के माध्यम से मैने और रितेश ने इस उपकरण के लिये दस हजार रूपये अमित यादव निवासी आजमगढ़ के साथ आये किसी व्यक्ति को दिया था उन लोगो ने डिवाईस दिया था।