लखनऊ: उ०प्र०कोआपरेटिव बैंक को मिला आईएसआई 15700 रू 2018 सेवोत्तम लाइसेंस

द ब्लाट न्यूज़ प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री जे.पी.एस राठौर ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा  उ०प्र०कोआपरेटिव बैंक को 23 जून 2023 को आईएसआई 15700 2018 सेवोत्तम लाइसेंस प्रदान किया गया है। उन्हांेने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा यह लाइसेंस गुणवत्तायुक्त सेवा एवं पारदर्शिता के लिये प्रदान किया जाता है तथा उ०प्र०कोआपरेटिव बैंक सेवोत्तम लाईसेंस प्राप्त करने वाला भारत का प्रथम बैंक है।

 

 

बैंक को यह लाइसेंस मिलना अत्यंत गर्व की बात है, इसके लिए बैंक के सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंनेे बताया कि उत्तर प्रदेश में उ०प्र०कोआपरेटिव बैंक दूसरी संस्था है जिसे सेवोत्तम प्रमाण पत्र मिला है। सेवोत्तम माडल असेसमेन्ट इम्प्रूवमेन्ट माडल है जिसके अन्तर्गत सिटीजन चार्टर, नागरिक शिकायत समाधान पद्वति, सेवा प्रदाय क्षमता निहित होते है। बैंक द्वारा उपरोक्त मानको को अंगीकृत किया गया है।

प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा वर्ष 2006 में नागरिक सेवा प्रदान किये जाने हेतु लोक सेवाओं के मूल्यांकन एवं सुधार संरचना विषयक सेवोत्तम माडल की परिकल्पना विकसित की गयी है,जो सीधे ग्राहको से जुडे हुए है। उन्होने कहा कि सेवोत्तम लाईसेंस प्राप्त होने से उ०प्र०कोआपरेटिव बैंक एक ब्रांड बना है जिससे बैंक की साख बढेगी।

Check Also

लखनऊ में एक बुजुर्ग ने कुत्तों के पिल्लों की गर्दन मरोड़कर मारा डाला, वीडियो वायरल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल …