द ब्लाट न्यूज़ अचलगंज थाना क्षेत्र के कोरारी कलां रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह अधेड़ का शव पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अचलगंज कस्बा के रहने वाले पैंतालीस वर्षीय बुद्धि लाल किसी काम से रात घर से बाहर निकला था। देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन कर रहे थे। मगर उसका कोई अता पता नहीं चल सका। रविवार सुबह कोरारी कलां रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा मिलने पर पुलिस ने शिनाख्त करवाई और परिजनों को सूचना दी।
जानकारी पर पहुंचे बड़े भाई मोहनलाल ने शव की पहचान अपने छोटे भाई बुद्धि लाल के रूप में की है। जानकारी होने के बाद पुलिस में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की है। थाना प्रभारी प्रसाद द्विवेदी के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने अधेड़ की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।