बहराईच: जालिम नगर के मोगलहन पुरवा में आग से 250 से अधिक घर जले

द ब्लाट न्यूज़ जिले के मिहीपुरवा विकास खंड के जालिम नगर के मजरा मोगलहन पुरवा गांव में छोटे पुत्र झींगुर के घर में बच्चों के लिए दूध गर्म करते समय छप्पर में आग लग गई तेज पछुवा हवा चलने के कारण लगभग आधा गांव देखते ही देखते तेज लपटों के साथ जलनें लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक इस भीषण आग ले सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया।

 

 

ग्रामीणों के पूरी गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। तेज हवा के कारण लोग कुछ भी सामान नही निकाल सके।गांव में हुये अग्निकांड में एक मवेशी की जलकर मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग आग बुझाने में जलकर घायल हो गये। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 25 लाख के जेवर तथा नगदी जलने का अनुमान है।

गांव का जला भाग अभी भी आग के गोलों की तरह सुलग रहा है। ग्रामीणों ने आग पर काबू न पाते देख सूचना एसडीएम मिहीपुरवा संजय कुमार को दी एसडीएम ने नानपारा दमकल को सूचना देते हुये लखीमपुर खीरी के तहसील धौरहरा से दमकल विभाग की मदद मांगी तथा नायब तहसीलदार अर्सलान रशीद के साथ पूरी तहसील की टीम मौके पर पंहुचकर राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कराया। मोतीपुर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम मोगलहन पुरवा गांव पंहुचकर आग से जले लोगों की मदद में लगे गये।

शुक्रवार को जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने गांव पहुंचकर पीड़ितों का जाना हाल, तथा पीड़ितों को जल्द से जल्द मदद कर दिया भरोसा। उप जिलाधिकारी मिहीपुरवा संजय कुमार ने बताया अभी तहसील प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को दोपहर एवं शाम के भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। एवं पीड़ितों के लिए त्रिपाल की भी व्यवस्था की जा रही है। पीड़ितों के आधार व बैंक खातो के नंबर लिए जा रहे हैं। एक-दो दिन में पीड़ितों के खातों में सहायता धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा, उप जिला अधिकारी मिहीपुरवा संजय कुमार क्षेत्राधिकारी मोतीपुर राहुल पांडे खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह के साथ तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …