द ब्लाट न्यूज़ बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में गुरूवार को आयोजित परीक्षा के लिए नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर इसमें भाग लगने वालों का रेला उमड़ पड़ा। सवेरे से ही नगर के विभिन्न मार्गो पर परीक्षार्थियों की टोली विभिन्न साधनों से जाते हुए देखी गयी। टीडी कालेज पर भारी भीड़ से आवागमन प्रभावित होने लगा।
बेरोजगारी इस दौर में किसी भी परीक्षा में बड़ी संख्या में लोग भाग लेते है और यही बीएड प्रवेष परीक्षा में भी हुआ। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के द्वारा जनपद में संचालित हो रहे बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का औचक निरीक्षण जनक कुमारी इंटर कालेज एवं टीडी इंटर कालेज में किया गया तथा कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के शुचिता पूर्ण संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय पाया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी और कहीं भी किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिली।