सोनभद्र: हिण्डाल्को को मिली आईएसओ को जारी रखने की संस्तुति

द ब्लाट न्यूज़ हिण्डाल्को रेणुकूट एवं रेणुसागर में एनर्जी मैनेजमेन्ट सिस्टम (आईएसओ 50001ः2018)का सर्विलॉन्स ऑडिट सम्पन्न हुआ। गौरतलब है कि हिण्डाल्को रेणुकूट को वर्ष -2019 में पहली बार एनर्जी मैनेजमेन्ट सिस्टम (आईएसओ 50001ः2018)सर्टिफिकेट से प्रमाणित किया गया था जिसके बाद वर्ष 2022 में इसका री-सर्टिफिकेशन किया गया।

 

 

इसी के अन्तर्गत मेसर्स एलआरक्यूएटीमद्वारा 12 जून से 14 जून 2023 तक सर्विलॉन्स ऑडिट द्वारा चलाजिसमें ऑडिटर ने ऊर्जा प्रबन्धन पद्धति की जांच की और प्राप्त सर्टिफिकेट की वैधता निरन्तर जारी रखने केसंस्तुति प्रदान करते हुए बधाई दी।

समापन कार्यक्रम एडमिन बिल्डिंग के हॉल नम्बर-5में सम्पन्न हुआजिसमें हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश ने सभी कर्मचारियों को सर्टिफिकेट के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में रेणुसागर यूनिट हेड आर.पी. यादव, रिडक्शन प्लान्ट हेड जे.पी. नायक, अल्युमिना प्लान्ट हेडएन. एन. राय, ब्वॉयलर एण्ड को-जेन हेड कैलाश प्रधान एवं वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित रहे।

ऑडिट को सकुशल सम्पन्न कराने में दीना जायसवाल, राजीव सिंह, रजनीश सिंह एवं प्लान्ट एनर्जी कॉर्डिनेटर्स की अहम भूमिका रही।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …