उन्नाव: संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत, आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव रख किया हंगामा

द ब्लाट न्यूज़ पुरवा कोतवाली क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव में गुरुवार शाम फाल्ट सही करते समय करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार सुबह दही पुरवा मार्ग पर शव रख जाम लगा हंगामा कर नारेबाजी शुरू कर दिया। जानकारी पर पहुंचे अधिकारियों व पुलिस ने मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शांत कराया।

 

 

अचलगंज थाना क्षेत्र के सतकूखेड़ा गांव के रहने वाले पैंतीस वर्षीय सुभाष चंद्र उर्फ राजू बिजली उपकेंद्र बिछिया में संविदाकर्मी लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पड़री कला व मजरों मे फाल्ट के कारण दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप थीं। शिकायत करने पर शाम वह शट डाउन लेकर फाल्ट सही करने के लिए पड़री कला मजरे नयाखेड़ा गांव में बिजली खंभा पर चढ़ाकर फाल्ट सही कर रहा था। फाल्ट सही करते समय लाइन में अचानक रिवर्स करंट दौड़ने लगा। तभी वह करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस कर बिजली खंभे से नीचे आ गिरा। मौके से जमा लोगों की भीड़ ने बिजली उपकेंद्र व परिजनों को जानकारी दी। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर परिजनों व ग्रामीणों उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां से हालत नाजुक देख परिजनों ने शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज दौरान मौत हो गई।

वहीं शट डाउन के बाद भी लाइन में अचानक करंट दौड़ने को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष है। मौत के बाद सुबह ग्रामीणों व परिजनों ने दही पुरवा मार्ग पर शव को रख हंगामा किया और संबंधित बिजली कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाम की सूचना पर पुरवा पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों को किसी तरह समझाया। उसके बाद परिजनों ने शव हटाया और यातायात सुचारु रुप से चालू हो सका है। मृतक सुभाष के पांच बच्चो में प्राची, तनु, अन्नू, आरोही व वैभव तथा पत्नी उषा देवी का रो रोकर बेहाल है।

परिजनों ने मौजूद अधिकारियों से पीएम आवास व मुवावजे की मांग के साथ जेई जुगराज सिंह व लाइन मैन मोनू के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। नायब तहसीलदार तनवीर हसन ने कहा कि परिजनों से तहरीर मिल गई है। जांच कराई जाएगी। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …