द ब्लाट न्यूज़ आईआरसीटीसी लखनऊ ने यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए बाली (इन्डोनेशिया) भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज 30 जून से लेकर पांच जुलाई 2023 तक 06 दिन और 05 रात्रि का लॉंच करने की योजना बनाई है। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि टूर में या़ित्रयों को लखनऊ से बाली (इन्डोनेशिया) जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। खान-पान और ठहरने के लिए चार सितारा होटल में व्यवस्था है।
यात्रा के दौरान केआक नृत्य प्रदर्शन के साथ उलुवतु मंदिर का दौरा, उबड कॉफी प्लांटेशन, रॉयल पैलेस के साथ पूरे दिन किंतामनी टूर कराया जायेगा। क्रूज पर डिनर की व्यवस्था, सफारी और मरीन पार्क के साथ जंगल हॉपर पास एवं तंजुंग बेनोआ बीच पर टर्टल आईलैंड का भ्रमण कराया जायेगा। इसके साथ ही यात्री तनाह लाट (इन्डीयन ओशिन) में ढलता सूरज का आनन्द ले सकेंगे। तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 105900 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि दो व्यक्तियों के लिऐ 105900/- प्रति व्यक्ति है तो वहीं एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 115800/- प्रति व्यक्ति है।
माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 100600/-(बेड सहित) और मूल्य 94400 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। बुकिंग के लिये पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या इसकी वेबसाइट से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अन्य जानकारी के लिये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं जोकि लखनऊ 8287930922/8287930902 व कानपुर- 8595924298/8287930930 है।