सरोजनीनगर: दुकान के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन बिजली लाइन से निकली चिंगारी से लगी आग

द ब्लाट न्यूज़ थाना बिजनौर इलाके में एक बंद फल की दुकान के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन की बिजली लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई।आग लगने से पास पड़ोस में हड़कंप मच गया ।दुकानदार एवम पड़ोसियों ने आनन फानन में मामले की सूचना दमकल विभाग के कर्मचारियों को दी ।सूचना पर जब तक दमकल कर्मी मौके पहुंचते तब तक दुकान में रखा करीब तीन लाख रुपए की कीमत का सामान जल कर खाक हो गया।

 

 

 

बिजनौर के सरवन नगर निवासी राजू रावत पुत्र कुशहर  की फलों की दुकान है । जो बंद थी की अचानक सुबह करीब आठ बजे दुकान के ऊपर से गुजरी हाई टेंडन की बिजली लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई।आग लगने से दुकान में रखे फल , कूलर ,पंखा , के अलावा जरूरी कागज़ातो सहित करीन तीन लाख रुपए की कीमत का सामान जल कर खाक हो गया।
इस मामले में आग लगने पर दुकानदार के अलावा पड़ोसियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी ।लेकिन सूचना के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।लेकिन तब तक लाखो  का सामान जल चुका था।

Check Also

पुलिस और पीएसी की भर्ती में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस …